- शरद पवार के भतीजे अजित ने ट्विटर पर खुद को डिप्टी सीएम लिखा, कहा- एनसीपी में रहूंगा, भाजपा-राकांपा गठबंधन स्थिर सरकार देगा
- अजित पवार रविवार देर रात मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मिलने के लिए उनके आवास पर गए
- अजित पवार के ट्वीट के बाद राकांपा ने अपने विधायकों को होटल रेनेसां से होटल हयात शिफ्ट किया
- शरद पवार ने कहा- अजित का बयान भ्रामक, भाजपा के साथ किसी तरह का गठबंधन नहीं किया जाएगा
- सुप्रीम कोर्ट महाराष्ट्र में फडणवीस, अजित पवार को शपथ दिलवाने के खिलाफ विपक्षी दलों की याचिका पर कल फैसला करेगा
मुंबई. महाराष्ट्र में फ्लोर टेस्ट पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले से एक दिन पहले रविवार को राकांपा ने अपने सभी विधायकों को होटल रेनेसां से हयात में शिफ्ट कर दिया। राकांपा ने यह कदम अजित पवार के उस ट्वीट के बाद उठाया, जिसमें उन्होंने खुद को डिप्टी सीएम बताते हुए प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद दिया था। अजित ने कहा- मैं राकांपा में ही रहूंगा और शरद पवार ही हमारे नेता हैं। हालांकि, अजित ने यह भी कहा कि भाजपा-राकांपा गठबंधन महाराष्ट्र में स्थिर सरकार देगा। अजित देर रात देर रात देवेंद्र फडणवीस से मिलने उनके निवास भी पहुंचे।उधर, राकांपा अध्यक्ष शरद पवार ने स्पष्ट किया कि अजित का बयान भ्रामक है और भाजपा के साथ कोई गठबंधन नहीं होगा।
इस बीच कांग्रेस नेता अशोक चह्वाण ने आरोप लगाया कि भाजपा नेताओं ने हमारे विधायकों को तोड़ने के लिए होटलों में कमरे बुक करवा रखे हैं। शिवसेना, राकांपा और कांग्रेस के सूत्रों ने बताया कि भाजपा के नेता जोड़-तोड़ के लिए 80-100 करोड़ रुपए, मंत्री पद जैसे ऑफर दे रहे हैं।