UPSC-CDS परीक्षा 2019 का रिजल्ट जारी, 129 उम्मीदवार सफल

 



संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने  कंबाइंड डिफेंस सर्विस-1 (सीडीएस) परीक्षा 2019 का रिजल्ट जारी कर दिया है। जो उम्मीदवार सीडीएस परीक्षा में शामिल हुए थे, वे यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in. पर जाकर रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं। जारी किए गए नोटिस के मुताबिक 129 उम्मीदवार परीक्षा में सफल हुए हैं। 



परीक्षा के जरिए उम्मीदवारों को इंडियन मिलिट्री एकेडमी, इंडियन नेवल एकेडमी, एयर फोर्स एकेडमी में एडमिशन दिया जाएगा। परीक्षा का आयोजन 196 पदों पर भर्ती के लिए किया गया था, जिसमें से 100 वैकेंसी इंडियन मिलिट्री एकेडमी, इंडियन नेवल एकेडमी में 45 और एयर फोर्स एकेडमी में 32 थी |


यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट - upsc.gov.in.