बस्ती
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बस्ती जिले के मुंडेरवा में वर्षों से बंद शुगर फैक्ट्री का उद्घाटन किया। इस दौरान एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने राम मंदिर मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले की तारीफ की। सीएम योगी ने कहा कि यह लोकतंत्र और न्यायपालिका की ताकत है जो 500 साल पुराने विवाद का 45 मिनटों में निपटारा हो गया।
सीएम योगी ने अयोध्या पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का जिक्र करते हुए कहा, 'हम आभारी हैं सर्वोच्च न्यायालय के जिन्होंने अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि से संबंधित मुकदमे में फैसला सुनाया। 500 वर्षों के विवाद को 45 मिनट में पटाक्षेप कर दिया। कितनी बड़ी ताकत है लोकतंत्र की। यह लोकतंत्र की ताकत है, यह न्यायपालिका की ताकत है। इतना बड़ा फैसला। 500 वर्षों तक इस मामले को लटकाया गया था। दुनिया को एहसास करा दिया है कि भारत की न्यायपालिका और भारत का लोकतंत्र क्या है। तिनका भी नहीं हिला। जो लोग बोलते थे कि ये हो जाएगा, कुछ नहीं हुआ, सबने कहा कि जय श्रीराम।'
सीएम योगी ने मुंडेरवा चीनी मिल का उद्घाटन करने के बाद जनसभा में कहा , 'यहां पर किसानों को आंदोलन करना पड़ा था। स्वर्गीय बद्री चौधरी, स्वर्गीय धर्मराज चौधरी, स्वर्गीय तिलकराज चौधरी किसानों के हितों के लिए संघर्ष करते हुए अपने आप को बलिदान कर दिए। लेकिन प्रदेश के अंदर शासन करने वाली एसपी-बीएसपी के साथ ही कांग्रेस को अभी इस बात की फुर्सत नहीं थी कि कभी किसानों की बात को सुनें।'
सीएम योगी ने बहुप्रतीक्षित शुगर फैक्ट्री पर विपक्षी पार्टियों को निशाने पर लेते हुए कहा, 'चुनाव में हमने एक नारा दिया था कि मोदी है तो मुमकिन है। यह नारा नहीं हकीकत है। पीएम मोदी के 2014 में सत्ता संभालने के बाद गोरखपुर की वर्षों से बंद पड़ी फर्टिलाइजर फैक्ट्री शुरू हुई। मैं यहां के किसानों का अभिनंदन करता हूं। मुझे लगता है कि पिछले 30 महीने के कार्यकाल के दौरान कोई भी महीना ऐसा नहीं होगा, जब यहां के सांसद यहां के विधायक या डुमरियागंज के सांसद या इस कमिश्नरी से जुड़े जनप्रतिनिधि, बीजेपी के पदाधिकारीगण, किसान यूनियन के लोग मेरे पास आते थे कि बस्ती तो मेरे घर जैसा है। हम लोग उस परंपरा के हैं जिसने शिलान्यास करना सीखा है तो उसका उद्घाटन करना भी सीखा है।'