30 दिसंबर से शुरू होंगी यूपी बोर्ड की प्रयोगात्मक परीक्षाएं

 




यूपी बोर्ड 2020 की इंटरमीडिएट की प्रयोगात्मक परीक्षाएं अगले माह 15 दिसंबर से शुरू होंगी। दो चरणों में होने वाली प्रयोगात्मक परीक्षाएं 13 जनवरी तक पूरी होंगी


पहला चरण 15 दिसंबर से शुरू होगा, जो 29 दिसंबर तक चलेगा।


पहले चरण में आगरा, सहारनपुर, बरेली, लखनऊ, झांसी, चित्रकूट, फैजाबाद, मिर्जापुर, देवीपाटन व बस्ती मंडल के जिलों में परीक्षा होगी।


दूसरा चरण 30 दिसंबर से 13 जनवरी तक चलेगा।


दूसरे चरण में मेरठ, अलीगढ़, मुरादाबाद, कानपुर, प्रयागराज, आजमगढ़, वाराणसी, गोरखपुर मंडल के जिलों में परीक्षा कराई जाएगी।


प्रयोगात्मक परीक्षा में 50 प्रतिशत अंक आंतरिक व्यवस्था के तहत दिए जाएंगे, वहीं 50 प्रतिशत अंक बाहर से आने वाले परीक्षक देंगे। खेल एवं शारीरिक शिक्षा की प्रयोगात्मक परीक्षाएं प्रिंसिपल कराएंगे और उसके अंक बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड करेंगे, इसके लिए बोर्ड की वेबसाइट 15 दिसंबर से खुल जाएगी। परीक्षाओं के दौरान किसी प्रकार की गड़बड़ी न हो, इसके लिए सीसीटीवी कैमरों लगाए जाएंगे।