15 नवंबर को होगा कानपुर मेट्रो का औपचारिक शिलान्यास


कानपुर
कानपुर आईआईटी से मोतीझील के बीच प्रस्तावित मेट्रो ट्रेन प्रॉजेक्ट का शुक्रवार (15 नवंबर) को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शिलान्यास करेंगे। डीएम विजय विश्वास पंत ने कार्यक्रम की पुष्टि करते हुए बताया कि शिलान्यास का कार्यक्रम आईआईटी के सभागार में होगा। प्रोग्राम की विस्तृत रूपरेखा जल्द जारी की जाएगी।

कानपुर मेट्रो प्रोजेक्ट का काम 2015 से फाइलों के बीच अटका हुआ है। पिछली सरकार में बनी डिटेल्ड प्रॉजेक्ट रिपोर्ट खारिज कर नए सिरे से डीपीआर बनवाई गई। इसमें दो रूट तय किए गए। पहला आईआईटी से फूलबाग होते हुए नौबस्ता और दूसरा सीएसए यूनिवर्सिटी से बर्रा। पहले चरण में आईआईटी से मोतीझील के बीच प्रस्तावित सेक्शन को वरीयता दी गई है। करीब 9 किमी लंबे इस रूट पर 9 मेट्रो स्टेशन बनेंगे। इस रूट पर मेट्रो जीटी रोड के समानांतर चलेगी।


यह है योजना
अक्टूबर से जीटी रोड पर पिलर के लिए नींव बनाने समेत कई अन्य काम शुरू हो चुके हैं। शासन की मंशा है कि दिसंबर-2021 तक मेट्रो का निर्माण संबंधी सारा काम पूरा कर लिया जाए। 2022 में विधानसभा चुनाव के पहले कानपुर में मेट्रो के एक हिस्से को हरी झंडी दिखा दी जाए।अक्टूबर में चुनाव प्रचार के लिए कानपुर आए मुख्यमंत्री ने मंच से ऐलान किया था कि उपचुनावों के बाद किसी दिन वह आकर कानपुर मेट्रो का विधिवत शिलान्यास करेंगे। कानपुर विकास प्राधिकरण (केडीए) ने इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं।

पहले भी हुआ था शिलान्यास
अक्टूबर-2016 में तत्कालीन मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बृजेंद्र स्वरूप पार्क में मेट्रो परियोजना का शिलान्यास किया था। इस कार्यक्रम में तत्कालीन सांसद मुरली मनोहर जोशी और एम वेंकैया नायडू भी मौजूद थे।