रिपोर्ट_प्रभ जोत सिंह जिला ब्यूरो चीफ
इंडेविन टाइम्स न्यूज नेटवर्क
सुल्तानपुर।राणा प्रताप स्नातकोत्तर महाविद्यालय की भूगोल विषय की स्नातकोत्तर फाइनल के छात्र छात्राओं ने असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. संतोष सिंह के मार्गदर्शन में सीताकुंड वार्ड के भूमि उपयोग का सर्वे कार्य किया । छात्र छात्राओं ने वार्ड के प्रमुख स्थलों पर जाकर भूमि उपयोगिता संबंधी जानकारी कलेक्ट की । अध्ययन क्षेत्र में स्थित सुविधाओं व समस्याओं से संबंधित जानकारी के साथ साथ क्षेत्र भ्रमण किया ।
इस दौरान ही उन्होंने पर्यावरण पार्क में 51 पौधों का पौधा रोपण भी किया । यहां सर्वे निर्देशक असिस्टेंट प्रोफेसर डॉक्टर संतोष सिंह ने कहा छात्र-छात्राओं को भू उपयोग समझाने के लिए क्षेत्र भ्रमण कराया जा रहा है । तरह-तरह की मिट्टी के क्या उपयोग हो सकते हैं उसके बारे में विस्तृत अध्ययन कराया जा रहा है । पर्यावरण संतुलन के लिए आज छात्र-छात्राओं ने 51 पौधे लगाए हैं । इस अवसर पर भूगोल विभाग के विभागाध्यक्ष सत्य प्रकाश , डॉ शशांक शेखर सिंह डॉक्टर आलोक कुमार वर्मा आदि का मार्ग दर्शन छात्र छात्राओं को प्राप्त हुआ ।