रिपोर्ट_प्रभ जोत सिंह जिला ब्यूरो चीफ
इंडेविन टाइम्स न्यूज नेटवर्क
- नगर पालिका परिषद में बजट बैठक, राजकीय शिक्षक संघ के अधिवेशन सहित कई कार्यक्रमों में हुये शामिल।
- इलाके की 20 सड़कों का भी किया लोकार्पण
सुल्तानपुर विधायक एवं पूर्व मंत्री विनोद सिंह क्षेत्र में लगातार सक्रिय हैं। लोगों के सुख दुःख में तो पहुंच ही रहे हैं, साथ ही अन्य कार्यक्रमों में भी शामिल हो रहे हैं। इसी कड़ी में सबसे पहले विनोद सिंह आज नगर पालिका पहुंचे, जहां सांसद मेनका गांधी की अगुवाई में तमाम सभासदों मौजूदगी में बजट बैठक में शामिल हुये। इस दौरान करीब 60 करोड़ का बजट पास किया गया ताकि नगर क्षेत्र के विकास में चार चांद लगाया जा सके।
वहीं यहां से निकलने के बाद पूर्व मंत्री विनोद सिंह नगर के राजकीय इंटरमीडिएट कालेज पहुंचे जहां राजकीय शिक्षक संघ द्वारा आयोजित शैक्षिक उन्नयन संगोष्ठी जनपदीय अधिवेशन एवं सेवा निर्मित राजकीय शिक्षक सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुये। इस दौरान सरस्वती प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्होंने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। कार्यक्रम में शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार यादव ने पूर्व मंत्री को पुष्प देकर स्वागत किया। वही कार्यक्रम में कमला विद्या मंदिर के स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर शमा बांध दिया।
जिसकी विधायक विनोद सिंह ने जमकर सराहना की। इसके साथ ही विधायक विनोद सिंह ने सेवानिवृत्त शिक्षकों को पुष्प देकर और साल ओढ़ाकर उनके अमूल्य योगदान की जमकर सराहना की। शिक्षकों को संबोधित करते हुये विनोद सिंह ने कहा कि समाज के विकास में सबसे बड़ा योगदान शिक्षकों का होता है। शिक्षक जैसा आइना छात्र छात्राओं को दिखाएंगे वैसा ही हमारा समाज शिक्षित होगा, आगे बढ़ेगा। समाज का उत्थान होने के साथ साथ देश के योगदान में भी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगा।
यहां से निकलने के बाद विधायक विनोद सिंह ने मुख्यमंत्री त्वरित आर्थिक विकास योजना के अपने विधानसभा क्षेत्र में 2021-22 में बनी 20 सड़कों का लोकार्पण किया।