रिपोर्ट_प्रभ जोत सिंह जिला ब्यूरो चीफ
इंडेविन टाइम्स न्यूज नेटवर्क
सुल्तानपुर।सपा पूर्व सांसद फूलन देवी के अनुयायियों ने आज सोमवार को तिकोनिया पार्क में फूलनदेवी का शहादत दिवस मनाया। संगठन के लोगो ने फूलन देवी की चित्र पर मालाअर्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की पूरा कार्यक्रम संगठन के जिलाध्यक्ष राजेश निषाद के नेतृत्व में मनाया गया दर्जनों समर्थकों ने फूलन देवी के जीवन वृत्त पर प्रकाश डाला।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बीजेपी महिला जिलाध्यक्ष रेखा निषाद रहीं।
इस अवसर पर बृजलाल वर्मा प्रदेश सचिव, रमेश निषाद,योगेश निषाद,,रमेश जिलाध्यक्ष निषाद पार्टी,हरिओम निषाद प्रधान, आशा देवी तथा अन्य समस्त निषाद पदाधिकारी गण मौजूद रहे।वहीं दूसरी ओर लंभुआ तहसील में भैयाराम निषाद व उनके समर्थकों ने फूलन देवी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनको याद किया।नगर के लखनऊ नाका पर कस्तूरबा सेवा संस्थान के सचिव ज्ञान प्रकाश यादव ने फूलन देवी को सदी की सबसे संघर्षशील महिला बताया।