विरासत / काशी में मिला पंचमुखी गणेश का प्राचीन मंदिर


वाराणसी. 


काशी में श्री विश्वनाथ धाम का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। इसके लिए कॉरिडोर परिक्षेत्र में अधिग्रहित किए गए मकानों को धराशायी कर मलबा हटाने का काम चल रहा है। इसी क्रम में एक मकान के अंदर से अद्भुत मंदिर सामने आया है। यह मंदिर ढुंढिराज गणेश मंदिर के पास है। इस मंदिर को पंचमुखी गणेश मंदिर के नाम से जाना जाता है। 


विश्वनाथ मंदिर के सीईओ विशाल सिंह ने ट्विटर पर फोटो शेयर कर यह जानकारी दी है। यह मंदिर श्री काशी वि‍श्वनाथ मंदिर परिक्षेत्र में ही आता है। पंचमुखी गणेश मंदिर के सामने आने के बाद अब जीर्णोद्धार कराकर इसे आम श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया जाएगा। मालूम हो, काशी में अब तक ऐसे 30 मंदिर मिल चुके हैं।