अमेठी- मृतक के परिजनों से मिलने पहुंचा सपा का प्रतिनिधिमंडल

हरिकेश यादव - इंडेविन टाइम्स



अमेठी।


खबर  उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले से हैं जहां पर बीते 20 जनवरी को सड़क दुर्घटना में भरैथा गांव के 6 लोगों की मौत हो गई थी ।


समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव की निर्देश पर सपा का प्रतिनिधिमंडल मृतक के परिजनों के घर पर ढांढस बधाने  पहुंचा।


इस प्रतिनिधिमंडल में एमएलसी राजपाल कश्यप गौरीगंज विधायक राकेश प्रताप सिंह व सुल्तानपुर सदर की पूर्व विधायक अरुण कुमार वर्मा सहित अमेठी के स्थानीय सपा नेता सूबेदार यादव सम्राट सहित अन्य लोग शोक संवेदना में सम्मिलित हुए।


पीड़ित के परिजनों से मिलकर एमएलसी राजपाल कश्यप ने प्रदेश की भाजपा सरकार से मांग किया है कि पीड़ित परिवार को 2500000 रुपए नगद सरकारी मदद व रोजगार दिया जाए। जिससे परिजनों को थोड़ी बहुत राहत मिल सके और  उनके परिवार का पालन पोषण आसानी से हो सके।


इस अवसर पर सूबेदार यादव अरविंद यादव भोला यादव फूल सिंह सुनील तिवारी अन्य स्थानीय नेता मौजूद रहे।