मोटोरोला वन हाइपर, पॉप-अप सेल्फी कैमरे वाला कंपनी का पहला स्मार्टफोन

मोटोरोला वन हाइपर काफी समय से अपने पॉप-अप कैमरा मोड्यूल को लेकर सुर्खियों में है। रिपोर्ट के मुताबिक इसे 3 दिसंबर को लॉन्च किया जा सकता है। कंपनी ने हाल ही में मीडिया को ब्राजील में होने जा रहे इवेंट के इंविटेशन भेजना शुरू किए, जिसे देखते हुए कहा जा रहा है कि इस इवेंट में मोटोरोला वन हाइपर को लॉन्च किया जा सकता है। फोन में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा, क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर समेत 3600 एमएएच बैटरी मिलने की उम्मीद है। भारत में



इसका मुताबला पॉप-अप कैमरे वाले अन्य स्मार्टफोन से देखने को मिलेगा, जिसमें वीवो वी15 प्रो, रियलमी एक्स, रेडमी के20 प्रो शामिल है।


एंड्रॉयडपीआईटी साइट के मुताबिक, मोटोरोला 3 दिसंबर को ब्राजील में लॉन्चिंग इवेंट होस्ट करने जा रही है। इसके साथ ही टीजर इमेज भी जारी की गई है जिसमें पॉप-अप सेल्फी कैमरा मोड्यूल देखने को मिल रहा है। उम्मीद की जा रही है कि यह मोटोरोला वन हाइपर स्मार्टफोन है, जो पॉप-अप कैमरे वाला कंपनी का पहला स्मार्टफोन है। रिपोर्ट के मुताबिक, फोन में 6.69 इंच का डिस्प्ले मिलेगा साथ ही इसमें एनएफसी सपोर्ट फीचर मिलने की भी संभावना है।


मोटोरोला वन हाइपर: खासियत


XDA-डेवलपर्स ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि मोटोरोला के अपकमिंग फोन मोटोरोला वन हाइपर नाम से लॉन्च किया जाएगा।


लीक हुई जानकारियों के मुताबिक यह मोटोरोला वन सीरीज के अन्य स्मार्टफोन की तरह ही स्टॉक एंड्रॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा।


फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। इसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 8 मेगापिक्सल का डेप्थ सेसिंग कैमरा लेंस मिलेगा।


फोन से 30fps पर 4K वीडियो, 60fps पर फुल एचडी वीडियो और 120fps पर स्लो-मोशन वीडियो रिकॉर्डिंग की जा सकेगी।


लो-लाइट फोटोग्राफी के लिए फोन के कैमरा ऐप में डेडिकेटेड नाइट विजन मोड मिलेगा। लीक तस्वीरों के मुताबिक फोन में 3.5 एमएम का ऑडियो जैक के अलावा चार्जिंग और डेटा ट्रांसफर के लिए यूएसबी टाइप-सी पोर्ट मिलेगा।


फोन में 3600 एमएएच बैटरी होगी। हालांकि यह फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी या नहीं, इसकी पुष्टि लॉन्चिंग के बाद ही हो पाएगी।


 


मोटोरोला वन हाइपर: बेसिक स्पेसिफिकेशन (संभावित)


 













































डिस्प्ले साइज6.39 इंच
डिस्प्ले टाइपफुल एचडी प्लस, 1080x2340 पिक्सल रेजोल्यूशन, आईपीएस डिस्प्ले
सिम टाइपडुअल सिम
ओएसस्टॉक एंड्रॉयड 10
रैम4 जीबी
स्टोरेज128 जीबी
रियर कैमरा64 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा + 8 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसिंग कैमरा
फ्रंट कैमरा32 मेगापिक्सल पॉप-अप सेल्फी कैमरा
कनेक्टिविटी3.5 एमएम ऑडियो जैक, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट (चार्जिंग/फाइल ट्रांसफर)
बैटरी3600 एमएएच