रायबरेली.
जिले के गुरबख्श गंज थाने में तैनात दरोगा ने रेप के आरोपी को छोड़ने के लिए 50 हजार रुपए की मांग की। इस बीच पैसे मांगने का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। जिसके बाद विभाग ने किरकिरी से बचने के लिए आरोपी दरोगा को लाइन हाजिर कर दिया है। साथ ही साथ मामले की जांच सीओ लालगंज को सौंप गई है।
जानकारी के मुताबिक, मामला गुरबख्श गंज थाने में तैनात दरोगा कामता प्रसाद का है। इन्होंने रेप के मामले में विवेचना के दौरान आरोपी के परिचित से रिश्वत के रूप में 50000 रुपए की मांग की। लेकिन आरोपी की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के चलते दरोगा से इस मामले में मोल भाव किया और बाद में 25000 रुपए में तय हो गई।
दरोगा और आरोपी के परिचित के बीच के ऑडियो वायरल होने के बाद विभाग में हड़कंप मच गया और विभाग अपनी छवि को चमकाने के लिए आरोपी दरोगा को लाइन हाजिर कर दिया है।और मामले की जांच सीओ लालगंज को सौंप दी।
अपर पुलिस अधीक्षक नित्यानंद राय का कहना है कि आरोपी दरोगा को लाइन हाजिर कर विधिक कार्यवाही की जांच सीओ लालगंज को दी गई है।