लखनऊ मेट्रो ने लौटाया महिला यात्री का पर्स
लखनऊ।

 

उत्तर प्रदेश लखनऊ मेट्रो रेल कारपोरेशन के चौधरी चरण सिंह मेट्रो स्टेशन पर कल शाम यात्री मनीष कुमार मिश्रा जो की स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के मुख्य शाखा में कार्यरत है | अपनी पत्नी के साथ हजरतगंज मेट्रो स्टेशन से ट्रांसपोर्ट नगर मेट्रो स्टेशन की तरफ यात्रा कर रहे थे | इस दौरान महिला यात्री अपना पर्स मेट्रो रेल के अंदर भूल कर ट्रांसपोर्ट नगर मेट्रो स्टेशन पर उतर गए | मेट्रो रेल जब चौधरी चरण सिंह मेट्रो स्टेशन पर पहुँची  तो वहा पर मौजूद मेट्रो सिक्यूरिटी के गार्ड ने मेट्रो रेल के अन्दर किसी महिला यात्री का पर्स पाया और उसने उस पर्स को मेट्रो सुरक्षा में तैनात पीएसी के एस०आई श्री कमलेश यादव को सुपुर्द कर दिया 

 


(फोटो -मेट्रो सुरक्षा में तैनात पीएसी के एस०आई कमलेश यादव यात्री मनीष कुमार मिश्रा को पर्स सुपुर्द करते हुए )

 

एसआई श्री कमलेश यादव ने जब पर्स खोल कर उसमे पड़े दस्तावेजो में देख रहे थे कही से उक्त महिला यात्री का नंबर मिल जाये तब तक मेट्रो ने भी इसकी सुचना सभी स्टेशन पर देनी शुरू कर दी थी | यात्री मनीष कुमार मिश्रा अपनी पत्नी के साथ जो की ट्रांसपोर्ट नगर मेट्रो स्टेशन पर थे जब उनको ट्रांसपोर्ट नगर पर यह सुचना मिली की उनकी पत्नी का पर्स चौधरी चरण सिंह मेट्रो स्टाफ के पास सुरक्षित है| तो उन्होंने राहत की साँस ली और पत्नी को ट्रांसपोर्ट नगर मेट्रो स्टेशन पर ही छोड़ कर चौधरी चरण सिंह मेट्रो स्टेशन पर आकर मेट्रो स्टाफ की मौजूदगी में पर्स को प्राप्त किया साथ ही मेट्रो स्टाफ और पीएसी के एस०आई श्री कमलेश यादव का भी शुक्रिया अदा किया |

 

ट्रांसपोर्ट नगर से चौधरी चरण सिंह मेट्रो स्टेशन के बीच 2 स्टेशन पड़ते है  फिर भी ट्रेन में पर्स सीट पर सुरक्षित पड़ा रहा | जबकी ट्रेन के अन्दर सीसीटीवी की नज़र में सारी हरकते हर वक़्त दर्ज होती रहती है | साथ ही श्री मनीष कुमार मिश्रा ने लखनऊ मेट्रो के यात्रियों का भी शुक्रिया किया की किसी ने उनके पर्स को नहीं उठाया ये एक अच्छा संकेत लखनऊ मेट्रो दे रहा है ,लखनऊ के लोगो के बीच किस तरह से आप और आप का सामान मेट्रो के अन्दर पूरी तरह से महफूज़ है |