लखनऊ.
नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में बीते दिसंबर में हुई हिंसा में मारे गए लोगों के परिवार या मृतक आश्रितों को समाजवादी पार्टी ने पांच लाख रूपए की आर्थिक मदद का ऐलान किया है। इसकी शुरुआत रविवार को लखनऊ में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने की। वे पार्टी नेताओं के साथ ऑटो चालक वकील अहमद के घर पहुंचे और पांच लाख रुपए की आर्थिक सहायता दी। इस दौरान अखिलेश ने शोकाकुल परिजनों से मिलकर संवेदना जताई और परिवार को हर संभव मदद एवं हर समय साथ खड़े रहने का भरोसा दिया।
अखिलेश यादव ने कहा कि मैं परिवार से मिलने आया था। मुलाकात रोकने के लिए पुलिस न जाने कितनी पुलिस लगा देती है। सीएए को लेकर पूरा देश आंदोलन कर रहा है। हर नागरिक इसके खिलाफ है। सरकार उन्हें अपनी बात कहने नहीं दे रही है। हम उन लोगों के दुख में शामिल होना चाहते हैं, लेकिन सरकार ऐसा नहीं चाहती है। अखिलेश ने कहा कि इसलिए हमारी मांग है इस परिवार की मदद सरकार करे। समाजवादी पार्टी हर संभव मदद करेगी।
अखिलेश यादव ने यह भी कहा कि देश का हर इंसान नागरिकता संशोधन कानून, एनआरसी और एनपीआर के विरोध में है। जब आधार कार्ड में सारी डिटेल्स पहले ही ली जा चुकी हैं तो एनपीआर और एनआरसी जैसी चीजों की जरूरत क्या है। अखिलेश ने कहा कि बीजेपी भी यह जानती है कि उनके द्वारा बनाया गया कानून असंवैधानिक है।