युवक की हत्या कर शव बाग में फेका ।

मुकेश कुमार 


माल (लखनऊ) |


थाना माल के गोड़वा में 30 वर्षीय युवक की हत्या कर शव बाग में फेंका | आपको बताते दे कि माल के गोड़वा ग्राम में धर्मेन्द्र पुत्र कल्लू बीती 29 दिसम्बर को गांव के रामू नामक युवक के साथ निकला था और अहिन्डर के करौंदी गाँव मे जुआ खेलने गया था । वहीँ से लापता हो गए घर वालो के मुताबिक काफी खोज बीन करने के बाद पत्नी सुनीता द्वारा थाना माल में रामू द्वारा गायब करने का आरोप लगा कर तहरीर दिया गया ।


पुलिस द्वारा काफी खोज बीन करने पर अहिन्डर गांव के अवधेश की बाग में शव मिलने की पुष्टि हुई । शव की पुष्टि होने पर क्षेत्र में हड़कम्प मच गया ।पत्नी सुनीता 28 ,बड़ा बेटा शनी 13, व छोटा बेटा 5 ,बेटी 8 वर्षीय की रो रो कर बुरा हाल ।मौके पर पहुंची डॉग स्काट व पुलिस घटना की पुष्टि नही कर पाई। घर वालो के मुताबिक हत्या की आशंका जताई जा रही है।