जिंदगी की जंग हार गई उन्नाव रेप पीड़िता
- शुक्रवार रात 11:40 बजे दिल्ली में ली अंतिम सांस
- सफदरजंग हॉस्पिटल के प्रवक्ता ने की निधन की पुष्टि
- कार्डियक अरेस्ट से हुई मौत
- 95 फीसदी जल चुकी थी, लखनऊ से लाया गया था दिल्ली
- मरने से पहले भाई से कहा- मैं जीना चाहती हूं
- 95% जलने के बावजूद मदद के लिए एक किलोमीटर चली थी
- गुरुवार को उन्नाव में युवती को पेट्रोल डालकर जिंदा जला दिया गया था
- युवती ने खुद ही 112 पर किया था फोन
- लखनऊ रेफर किया गया था और फिर बाद में तुरंत एयर एंबुलेंस दिल्ली पहुंचाया गया था
- युवती के साथ दिसंबर, 2018 में हुआ था गैंगरेप
- लेकिन मार्च 2019 में इस मामले में दर्ज किया गया था केस
- गुरुवार को युवती इसी मामले की सुनवाई के लिए कोर्ट जा रही थी, तभी आरोपियों ने बीच रास्ते में ही उस पर किया था हमला
- पांचों आरोपियों को किया जा चुका है गिरफ्तार