मलिहाबाद -लखनऊ
शैलेन्द्र सिंह - तहसील ब्यूरो (इंडेविन टाइम्स )
मलिहाबाद तहसील दिवस में उपजिलाधिकारी की उपस्थिति में कुल 152 शिकायतें दर्ज जिसमें 18 मामलों का मौके पर निस्तारण हुआ | पुत्तीलाल नामक व्यक्ति ने प्रधान पुरवा पर लगाए लाखों की सरकारी धनराशि हड़पने के आरोप तथा माल व रहीमाबाद सहित मलिहाबाद के गावों में सफाई न होने से मच्छर जनित बीमारियों का प्रकोप की भी की गई शिकायतें उपजिलाधिकारी द्वारा त्वारित निस्तारण के आदेश ।