सुजुकी आल्टो 800 का VXI+ वर्जन लॉन्च,एक्स शोरूम कीमत 3.80 लाख रुपए


मारुति सुजुकी ने एंट्री लेवल हैचबैक आल्टो 800 का नया VXI+ वैरिएंट लॉन्च कर दिया है। इसकी एक्स शोरूम कीमत 3.80 लाख रुपए है। इसे VXI के अपग्रेड वर्जन के तौर पर बाजार में उतारा गया है। इसमें कई नए एंटरटेनमेंट और सेफ्टी अपडेट्स देखने को मिलेंगे। नए वर्जन की सबसे बड़ी खासियत है इसमें मिलने वाला नया स्मार्टप्ले स्टूडियो इंफोटेनमेंट सिस्टम है और डुअल टोन इंटीरियर। इसमें 7 इंच का टचस्क्रीन डिस्प्ले मिलेगा, जो कंपनी की ही सुजुकी एस-प्रेसो और वैगन-आर में मिलता है। सुजुकी अल्टो 800 का मुकाबला 800 सीसी कैटेगरी की अन्य हैचबैक जैसे डटसन रेडी-गो और क्विड जैसी कारों से है।


फीचर्स


1- नए अल्टो VXI+ वर्जन में कई नए सेफ्टी अपडेट्स किए गए हैं। इसमें फ्रंट पावर विंडो, सेंट्रल लॉकिंग, कीलेस एंट्री, दो स्पीकर्स, इंटरनली एडजस्टेबल आउटर मिरर मिलेंगे।


2- इसमें मिलने वाला नया इंफोटेनमेंट सिस्टम में एंड्रॉयड ऑटो और एपल कार प्ले सपोर्ट मिलता है। इसके साथ ही इसे ब्लूटूथ और यूएसबी कनेक्टिविटी भी मिलती है।


3- स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर्स के तौर पर इसमें डुअल फ्रंट एयरबैग्स, एंटी-लॉकिंग ब्रेकिंग सिस्टम (एबीएस) और ईबीडी, रिवर्स पार्किंग सेंसर, स्पीड अलर्ट सिस्टम, सीट बेल्ट रिमाइंडर (ड्राइवर और को-ड्राइवर दोनों के लिए) मौजूद हैं।


4- VXI वैरिएंट को छोड़कर इसमें 6 अन्य वैरिएंट भी मिलते हैं। इसमें दो बीएस 6 इंजन ऑप्शन अवेलेबल है।


5- इसके पेट्रोल पावर्ड 800 सीसी थ्री-सिलेंडर इंजन 48 पीएस और 69 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। हालांकि सीएनजी इंजन में सिर्फ 41 पीएस का पावर ही मिलता है। दोनों में 5 स्पीड गियरबॉक्स मिलता है।


6- ARAI के मुताबिक, इसके पेट्रोल इंजन में 22.05 किमी. प्रतिलीटर का माइलेज और सीएनजी इंजन में 32.99 किमी. प्रतिकिलो का माइलेज मिलता है।