NPCIL में 137 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, आज से शुरू हुई आवेदन प्रक्रिया


एनपीसीआईएल (न्यूक्लियर पॉवर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया) ने ड्राइवर, टेक्निशियन, साइंटिफिक असिस्टेंट जैसी श्रेणियों में 137 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। ये भर्तियां एनपीसीआईएल की कर्नाटक राज्य में स्थित कैगा साइट के लिए की जा रही हैं। इन पदों के लिए उचित योग्यता रखने वाले आवेदक 17 दिसंबर से 6 जनवरी 2020 के बीच आवेदन कर सकते हैं। आरक्षण और अधिकतम आयु में छूट की पात्रता रखने वाले उम्मीदवारों को भारत सरकार के नियमानुसार इसका फायदा दिया जाएगा।


महत्वपूर्ण तारीखें


ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ होने की तिथि- 17/12/19 (सुबह 10 बजे से)
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि- 06/01/20 (शाम 4 बजे तक)


जॉब लोकेशन- न्यूक्लियर पॉवर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया, कैगा साइट, कर्नाटक















































































































पद का नाम रिक्त पदआयुसीमा
ड्राइवर ग्रेड-Iड्राइवर218 से 25 साल
टेक्नीशियन-बीसर्वेयर2
इलेक्ट्रिशियन1
इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक/इलेक्ट्रॉनिक्स1
फिटर1
कंप्यूटर ऑपरेटर & प्रोग्रामिंग असिस्टेंट1
कैटेगरी-II: स्टाइपेंडियरी ट्रेनी/टेक्निशियन (ST/TM)सर्वेयर218 से 24 साल
इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक/इलेक्ट्रॉनिक्स3
इलेक्ट्रिशियन3
फिटर2
ऑपरेटर24
साइंटिफिक असिस्टेंट-बीसिविल19 
इलेक्ट्रिकल7 
इंस्ट्रूमेंटेशन/ इलेक्ट्रॉनिक्स3 
मैकेनिकल15 
कंप्यूटर साइंस1 
कैटेगरी-I: स्टाइपेंडियरी ट्रेनी/साइंटिफिक असिस्टेंट (ST/TM)सिविल5 
इलेक्ट्रिकल13 
मैकेनिकल17 
इंस्ट्रूमेंटेशन/ इलेक्ट्रॉनिक्स11 
हेल्थ फिजिक्स4

NPCIL भर्ती की ऑफिशियल वेबसाइट -www.npcilcareers.co.in