नागरिकता संशोधन बिल पर असम में हिंसक प्रदर्शन, दो रेलवे स्टेशन जलाए गए
प्रदर्शनकारियों ने दो रेलवे स्टेशन जलाए
असम में प्रदर्शन हिंसक हो गया है. प्रदर्शनकारियों ने तिनसुकिया जिले के पानीटोला रेलवे स्टेशन पर पहले की तोड़फोड़ उसके बाद आग के हवाले कर दिया. इसके अलावा डिब्रूगढ़ जिले के छाबुआ रेलवे स्टेशन पर भी प्रदर्शनकारियों ने आग लगा दी है.
- नागरिकता संशोधन बिल के खिलाफ देश भर में प्रदर्शन
- असम के कई जिलों में काफी उग्र हुआ विरोध प्रदर्शन
नागरिकता संशोधन बिल लोकसभा और राज्यसभा में पेश हो चुका है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज इस बिल को राज्यसभा में पेश किया था. इस बिल के खिलाफ पूरे देश में प्रदर्शन हो रहा है. असम समेत पूर्वोत्तर के कई राज्यों में काफी उग्र प्रदर्शन भी नजर आया. सिटीजनशिप अमेंडमेंट बिल के खिलाफ लोगों में गुस्सा बढ़ता जा रहा है.
असम के दो जिलों में लगाया गया कर्फ्यू
CAB के खिलाफ उग्र विरोध के बाद असम के दो जिलों गुवाहाटी और कामरूप में कर्फ्यू लगा दिया गया है. इसके साथ ही आपको यह भी बता दें कि राज्य के सोनितपुर, लखीमपुर और तिनसुलिया जिलों में भारी विरोध की वजह से धारा 144 भी लागू की गई है.
तिनसुकिया में आर्मी का फ्लैगमार्च
असम के तिनसुकिया में जिला मुख्यालय के बाहर देर शाम सुरक्षा बलों और प्रदर्शनकारियों के बीच हिंसक झड़प हुई. स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज और रबड़ बुलेट का इस्तेमाल करना पड़ा. इसके अलावा तिनसुकिया में सेना ने फ्लैगमार्च भी किया. तिनसुकिया के बोरगुरी में शाम को निर्माणाधीन बीजेपी के नए कार्यालय की जमीन के एक टुकड़े में बनाए गए एक अस्थायी कमरे को भी आग लगा दी गई थी.
विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा