लग्जरी कार मेकर कंपनी पोर्शे ने कयानी कूपे 2020 एडिशन को भारत में लॉन्च कर दिया है। एरोडायमिक डिजाइन वाली यह एसयूवी पहले से दो गुना ज्यादा स्पोर्टी है। भारत में यह वी6 और टर्बो जैसे दो तरह के वैरिएंट में अवेलेब है। इसकी कीमत 1.31 करोड़ रुपए से 1.97 करोड़ रुपए तक है। इसे कम्प्लीटली बिल्ट यूनिट के तौर पर भारत में बेचा जाएगा। इसके टर्बो वर्जन की टॉप स्पीड 286 किमी प्रतिघंटा है, यानी दिल्ली से आगरा (233 किमी) पहुंचने में एक घंटे से भी कम समय लगेगा।
1- कायनी के वी6 कूपे में 3 लीटर वी 6 इंजन मिलेगा, जो 340 पीएस पावर और 450 एनएम टार्क जनरेट करता है। इसे 100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार तक पहुंचने में मात्र 5.7 सेकंड का समय लगता है। इसकी टॉप स्पीड 243 किमी प्रतिघंटा है।
2- इसके टर्बो वैरिएंट में 4 लीटर ट्विन टर्बोचार्ज्ड वी8 पेट्रोल इंजन मिलेगा। यह 550 पीएस और 770 एनएम का टॉर्क जनरेट करेगा। यह 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिलेगा। इसकी टॉप स्पीड 286 किमी प्रतिघंटा है।
3- इसके इंटीरियर की बात करें तो इसके डैशबोर्ड पर 12.3 इंच का बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा। इसमें एसी और ऑडियो कंट्रोल करने के लिए टच बटन दिए गए हैं। इसमें थ्री-स्पोक स्टीयरिंग व्हील मिलेगा। इसके इंटीरियर में ऑल-ब्लैक थीम मिलेगी।
4- कूपे में ऑटो एलईडी हेडलैंप, फोर ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल, 18-वे एडजस्टेबल फ्रंट सीट्स, रियर कैमरा, फ्रंट/रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स स्टैंडर्ड तौर पर मिलेंगे।
5- इसके अलावा इसमें स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर के तौर पर 8 एयरबैग्स, Isofix चाइल्ज सीट माउंट, एबीएस-ईबीडी, ब्रेक असिस्ट, ट्रैक्शन कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल स्टार्ट और हील डिसेंट असिस्ट जैसे फीचर्स मिलेंगे।