पुलिस कस्टडी से फरार बदमाश राजू को एसटीएफ ने दबोचा


प्रयागराज


उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में हत्या और डकैती जैसी सनसनीखेज घटनाओं को अंजाम देने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के सदस्य अनुराग मिश्रा उर्फ राजू को फिर से गिरफ्तार कर लिया गया है। एसटीएफ ने पुलिस अभिरक्षा से फरारी के 7 वर्ष के बाद राजू को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।


राजू पर उत्तर प्रदेश में 50 हजार जबकि मध्य प्रदेश में 15 हजार का पुरस्कार घोषित है। बांदा के कालिंजर थाना क्षेत्र के तलहटी गांव के रहने वाले राजू पर 17 मुकदमे दर्ज हैं। इनमें चार मुकदमे मध्य प्रदेश के हैं जबकि अन्य उत्तर प्रदेश के चित्रकूट और बांदा जिले में दर्ज हैं। कालिंजर सामूहिक नरसंहार के मुकदमे में आजीवन कारावास की सजा के बाद वह रेलवे स्टेशन मानिकपुर से पुलिस अभिरक्षा से फरार हो गया था और नाम बदलकर अलग-अलग स्थानों पर फरारी काटता रहा।

फरार होने के बाद उसने अपनी पूर्व प्रेमिका से शादी कर ली, जिससे उसकी दो बेटियां भी हैं। उसने अपनी पत्नी और बच्चों का नाम पता बदलकर महोबा जिले के चरखारी क्षेत्र में उन्हें रखा है। जिनसे मिलने वह अकसर जाया करता था। सोमवार को मुखबिर की सूचना पर एसटीएफ ने उसे नैनी इलाके से गिरफ्तार किया।