लखनऊ.
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने मैनपुरी के जवाहर नवोदय विद्यालय में हुई घटना को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा है। प्रियंका ने पत्र में आरोप लगाया है कि घटना के दो महीने बीत जाने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई है। क्या इस मामले में किसी को बचाने का प्रयास किया जा रहा है।
प्रियंका ने कहा है कि इस मामले को लेकर प्रशासन की तरफ से अब तक कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है। उप्र की तमाम बेटियों की सुरक्षा और शिक्षा के लिए इस मामले में कार्रवाई होना बहुत जरूरी है।
इस मामले को लेकर प्रियंका ने पहले भी किया था टि्वट
प्रियंका ने इस मामले को लेकर ट्वीट के जरिए मैनपुरी के जवाहर नवोदय विद्यालय में घटी घटना पर दुख जताया था। उन्होंने कहा था कि मैनपुरी जवाहर नवोदय विद्यालय की यह घटना बहुत ही दुखद है। हमें युवाओं के प्रति संवेदनशील होना चाहिए। नवोदय विद्यालयों में इस तरह की घटनाएं बढ़ रही हैं। हमें सजग होकर इसका हल निकालना पड़ेगा।
यह है मामला
मैनपुरी में जवाहर नवोदय विद्यालय की एक छात्रा ने सुसाइड कर ली थी। करीब तीन वर्ष पहले उस पर बिना पूछे किसी छात्रा का दालमोट खाने का आरोप लगा था। सजा के तौर पर स्कूल की सभी 48 छात्राओं ने एक-एक थप्पड़ जड़कर उसे सामूहिक तौर पर सजा दी थी। इसके बाद परेशान होकर उसने आत्महत्या कर ली थी।
https://www.facebook.com/IndevinTimesOfficial
(इंडेविन टाइम्स के फेसबुक पेज को लाइक करें )
यह भी पढ़ें - क्लिक करें - शुभम त्रिवेदी के बारे में जाने (Who Is 'Shubham Indevin')