इंडोनेशिया की सांस्कृतिक राजधानी योग्यकर्ता में एक ऐसा रेस्त्रां भी है, जहां खाना खाने के साथ फिश स्पा का आनंद भी उठाया जा सकता है। रेस्त्रां का नाम सोटो कॉकरो केमबेंग है। यह इंडोनेशिया के पारंपरिक खाने के लिए मशहूर है। रेस्त्रां को बगीचे के बीचों-बीच बनाया गया है। दावा है कि यहां का माहौल लोगों का तनाव दूर करने में मदद करेगा।
https://www.facebook.com/IndevinTimesOfficial
(इंडेविन टाइम्स के फेसबुक पेज को लाइक करें )
यह भी पढ़ें - शुभम त्रिवेदी के बारे में जाने (Who Is 'Shubham Indevin')
ग्राहकों को पसंद आया रेस्तरां में फिश पेडिक्योर का आइडिया
1- रेस्तरां के मालिक इमाम नूर कहते हैं, रेस्तरां की शुरुआत पिछले साल हुई थी। यहां ग्राहक खूबसूरती देखने के साथ लोग ट्रेडिशनल फूड एंजॉय करते हैं। खबरों में इसका जिक्र होता है, सोशल मीडिया पर इसकी तस्वीरें वायरल होती है। यह लोगों को इतना पसंद आएगा हमें उम्मीद ही नहीं थी।
2- इमाम नूर के मुताबिक, रेस्तरां की शुरुआत स्थानीय लोगों के लिए की गई थी लेकिन अब ये कलनरी टूरिज्म जैसा हो गया है। इंडोनेशिया के अलावा दूसरे देशों से भी लोग यहां आ रहे हैं। खाना खाते समय टखने से ऊपर पानी में पैर डालकर बैठना उन्हें पसंद आ रहा है। फिश स्पा पेडिक्योर की तरह काम कर रहा है। इस खूबी ने छोटे से रेस्तरां को बड़ी प्रसिद्धी दी है।
3- रेस्तरां कभी गायों का तबेला था, जिसे इमाम के पिता इमान नूर ने मछलियों के पूल में तब्दील कर दिया था। इसमें 7 हजार लाल मछलियां डाली गई थीं। रेस्तरां का अनुभव बताते हुए एक ग्राहक सुसंतों कहते हैं कि यहां मछलियों का पैरों को छूना और अठखेलियां करना काफी पसंद आया।
4- पिछले कुछ सालों में फिश पेडिक्योर काफी विवादित रहा है। यूरोप और उत्तरी अमेरिका के कुछ शहरों में फिशपेडिक्योर लेने के बाद बैक्टीरियल इंफेक्शन के मामले सामने आए हैं। एक मामला ऐसा भी था कि गंभीर संक्रमण होने के बाद महिला का पैर तक काटना पड़ा था।
यह भी पढ़ें - शुभम त्रिवेदी के बारे में जाने (Who Is 'Shubham Indevin')