रामजनम - इंडेविन - अम्बेडकर नगर
अयोध्या में बारातियों से भरी सफारी गाड़ी रेलिंग तोड़कर सूखी नहर में गिर गई। जिसमें एक बाराती की मौत हो गई, वहीं सात बुरी तरह घायल हो गए। सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां एक की हालत नाजुक बनी हुई है। घटना पूराकलंदर के गंगोली नहर की है। अंबेडकरनगर के भीटी थाना क्षेत्र के तेजापुर से कोतवाली नगर के देवकाली क्षेत्र में बारात आई थी।
बारात के वापस लौटते समय बारातियों से भरी सफारी रेलिंग तोड़ सूखी नहर में जा गिरी। जिसमें सवार एक बाराती निखिल सिंह की मौत हो गई। वहीं उसमें बैठे अन्य सात लोग घायल हो गए। सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां एक की हालत गंभीर बनी हुई है।