बागवानी से देश को स्मॉग की समस्या से मिल सकती है राहत- आनन्द मिश्रा (लेमन मैन)


लखनऊ। 


देश के सामने स्मॉग की विकट स्थिति उत्पन्न होती हैं ,बड़े महानगरों में और भी स्थिति खराब होती हैं। आज आंनद जी हमारे इंडेविन समाचार पत्र के लखनऊ कार्यालय आए और  इस गंभीर समस्या पर बातचीत किया।


हर ग्राम में कुछ जमीन ऐसी होती है जो बेवजह को ही पड़ी रहती जिसमें कोई खेती-बाड़ी नहीं करते, उन जमीनों में बाग और बड़े पेड़ लगाने की मुहिम चलाई जा सकती है। लोग बागवानी को अपनी कमाई का जरिया बनाते हैं तो 30 से 35 साल तक बागवानी के माध्यम से लगातार उनको आमदनी होती रहती है, बागवानी एक उत्तम कमाई का जरिया है और पर्यावरण को संतुलित करता है।


आनंद मिश्रा खुद एक किसान है जो 900 नींबू के पेड़ों से बागवानी करते हैं , इलाके के लोग इनको लेमन मैन के नाम से जानते हैं आप लोग गूगल सर्च इंजन पर आनंद मिश्रा लेमन मैन रायबरेली के नाम से सर्च कर सकते हैं, जो अपनी नौकरी को छोड़ कर कर नींबू की सफल बागवानी के माध्यम से अपनी कमाई कर रहे हैं और देश की किसानों व नौजवानों को एक नई राह दिखा रहे हैं।


जो किसान नौजवान बागवानी  करना चाहते हैं  खेत की जो मेड  है उन पर चारों तरफ भी बड़े-बड़े वृक्ष लगाए जा सकते हैं। इस समय जो देश में स्मॉग कि समस्या है  बागवानी करने से वह सब समस्याओं का निराकरण किया जा सकता है। घर के आसपास नीम ,पीपल जैसे पेड़ों को लगाने की जरूरत है जिससे शुद्ध ऑक्सीजन मिल सके।


https://www.facebook.com/IndevinTimesOfficial


(इंडेविन टाइम्स के फेसबुक पेज को लाइक करें )


यह भी पढ़ें - शुभम त्रिवेदी के बारे में जाने (Who Is 'Shubham Indevin')